Maharajganj

आपरेशन कायाकल्प के तहत परिषदीय स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में सुधार के निर्देश


 महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- आपरेशन कायाकल्प के अंतर्विभागीय समन्वय से विभिन्न मानकों पर परिषदीय विद्यालयों और उनमें स्थापित आंगनबाड़ी केंद्रों के संतृप्तीकरण के संदर्भ में जिलाधिकारी अनुनय झा ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने संबंधित अधिकारियों से विद्यालयों के निरीक्षण और विद्यालय में आवश्यक कार्यों की जानकारी ली और निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी  ऑपरेशन कायाकल्प के सभी 19 पैरामीटर पर विद्यालयों का संतृप्तिकरण सुनिश्चित करें। अतिरिक्त विद्यालयों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने के दृष्टिगत आवश्यक कार्यों को कराने का निर्देश दिया। चयनित विद्यालयों में वृक्षारोपण, अवश्यकतनुसार इंटरलॉकिंग, रैंप, कक्षाओं में ज्ञानवर्धक वॉल पेंटिंग, बेहतर प्रकाश व्यवस्था आदि को भी सुनिश्चित करें। संबंधित अधिकारी अंतर्विभागीय समन्वय व सहयोग से विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प निर्धारित मानकों पर सुनिश्चित करें। इन विद्यालयों में ज्यादा से ज्यादा छात्र–छात्राओं का नामांकन सुनिश्चित किया जाए।  मानकों पर संतृप्तीकरण के कार्य को गति देते हुए प्राथमिकता के आधार पर विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक वातावरण तैयार करने को निर्देशित किया। परिषदीय विद्यालयों में शैक्षणिक स्तर को उठाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। संबंधित अधिकारी अपने–अपने विद्यालयों में इसको सुनिश्चित करें। उन्होंने बीएसए और डीपीआरओ को सभी अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए विद्यालयों के कायाकल्प में आवश्यक सहयोग देने का निर्देश दिया। डीएम ने 50 परिषदीय विद्यालयों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने हेतु 50 अधिकारियों को गोद दिया गया है। संबंधित अधिकारियों द्वारा चयनित विद्यालयों में आधारभूत संरचना और शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार को सुनिश्चित किया जाएगा। चयनित विद्यालयों को जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, सीएमओ सहित 50 अधिकारियों द्वारा गोद लिया जाएगा बैठक में  संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील